Wednesday, 21 December 2016

Love Shayari

Image result for thank you imagesLove Shayari


Image result for i love you shayari in hindi for girlfriend

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,

वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!


हम रूठे तो किसके भरोसे,
कौन आएगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको..
पर दिल कहाँ से लाये.. आप से रूठ जाने के लिए!

Image result for i love you shayari in hindi for girlfriend


तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,


तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,

तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,

तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
Image result for i love you shayari in hindi for girlfriend


उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,


सामने न सही पर आस-पास हूँ,

पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,

मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
Image result for i love you shayari in hindi for girlfriend


इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!

गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं


हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!

हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!
Image result for love image shayri

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
Image result for love image shayri
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते,
ज़िन्दगी को हम अपना नहीं मानते,
गम इतने मील के एहसास नहीं होता,
कोई हमें प्यार करे अब विश्वास नहीं होता.

Image result for love image shayri


आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,


कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा,


पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहनेवाला,


मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा!

Image result for love image shayri


इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,


कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,


आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,


आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
Image result for love image shayri
पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं,
वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं,
वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो,
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं!

0 comments:

Post a Comment